प्रेस कांफ्रेंस में रविशंकर बोले- राहुल UPA सरकार के घोटालों पर नहीं बोलते, चुप्पी साध लेते हैं

Update:2017-02-05 17:10 IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने यूपीए के 10 सालों में हुए घोटालों के लिए कांग्रेसनीत सरकार पर जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद बोले, 'राहुल गांधी पिछले घोटालों पर कुछ नहीं बोलते। चुप्पी क्यों साध लेते हैं।'

रविशंकर प्रसाद ने कहा, नोटबंदी से कई फायदे हुए हैं। देह व्यापार का धंधा बंद हुआ, जो बाहरी देशों से यहां ट्रेड कराया जाता था। नक्सलवाद, आतंकवाद पर भी लगाम लगी है। हवाला कारोबार कमज़ोर हुआ है।

अखिलेश-राहुल का मिलन सवाल पैदा करता है

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा-कांग्रेस गठ्बंधन पर मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अखिलेश और राहुल गांधी का मिलन सवाल पैदा करता है। '27 साल यूपी बेहाल' का नारा देने वाले मिल गए।

'मज़बूरी का गठबंधन है'

रविशंकर ने कहा, 'राज्य में विकास के खूब दावे किए जा रहे लेकिन कोई बड़ा निवेश नहीं हुआ। इतना ज़रूर है कि अखिलेश यादव की कंपनी में राहुल जी की 25 फीसदी हिस्सेदारी हो गई। सपा और कांग्रेस का गठबंधन मजबूरी का गठबंधन है।

Similar News