UP चुनाव: मुख्यमंत्री ने दी बिजली चोरी की छूट, कहा- अब हम कटिया डालने से नहीं रोकते

सूबे में चोरी और भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश ने खुद लोगों से बिजली चोरी करने को कहा। अपनी पीठ थपथपाते हुए मुख्यमंत्री ने जब यह कहा कि समाजवादी सरकार ने मुज़फ्फरनगर में 24 घंटे बिजली दी है, तो उन्होंने मंच से लोगों को बिजली चोरी करने की छूट भी दे दी।;

Update:2017-02-03 12:17 IST
UP चुनाव: मुख्यमंत्री ने दी बिजली चोरी की छूट, कहा- अब हम कटिया डालने से नहीं रोकते
  • whatsapp icon

मुज़फ्फरनगर: वोटरों के लुभाने के प्रयास में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विवादों में घिर गये हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार करते हुए अखिलेश ने कहा कि अब वह बिजली चोरी के लिये भी नहीं मना करते। सदर विधानसभा में 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो हम कटिया डालने को भी नहीं रोकते।

बिजली चोरी की छूट

-सूबे में चोरी और भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश ने खुद लोगों से बिजली चोरी करने को कहा।

-अपनी पीठ थपथपाते हुए मुख्यमंत्री ने जब यह कहा कि समाजवादी सरकार ने मुज़फ्फरनगर में 24 घंटे बिजली दी है, तो उन्होंने मंच से लोगों को बिजली चोरी करने की छूट भी दे दी।

Full View

बीजेपी पर निशाना

-मुजफ्फरनगर में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना भुगतान से लेकर संकट के हर समय में उनकी सरकार ने किसानों को मदद दी।

-अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने केंद्रीय बजट में किसानों के लिये कुछ नहीं किया।

-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में सड़कों से लेकर लैपटॉप तक लोगों को विकास से जोड़ने का दावा किया।

-अखिलेश यादव ने दंगों की चर्चा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि दंगे कराने वालों का सम्मान हो रहा है।

-उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा कि इससे सांप्रदायिक ताकतों को रोकने में कामयाबी मिलेगी।

-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले में तीन विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया।

Tags:    

Similar News