समाजवादी पेंशन वितरण प्रोग्राम में बोले अखिलेश- सीमा वाले सर्जिकल स्ट्राइक में भी हुए फेल

सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पेंशन वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। बिना नाम लिए सीएम अखिलेश ने बीजेपी पर भी निशाना साधा।

Update:2016-12-18 14:22 IST

कार्यक्रम में बोलते यूपी के सीएम अखिलेश यादव

 

लखनऊ : सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को ईदगाह के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, लखनऊ में समाजवादी पेंशन वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान बिना नाम लिए सीएम अखिलेश ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए ये लोग न जाने अभी कौन कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक असफल हुई। जो जनता को दुख देता है, जनता उसे चुनाव में सबक सिखाने का काम करती है।

यह भी पढ़ें ... AAP मंत्री कपिल मिश्रा बोले- मोदी का दिमाग 2000 के नोट की तरह, ना चिप लगी, ना साइज सही

बीजेपी पर हमला

-सीएम अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिनों के बहाने बीजेपी ने बहुमत तो पा लिया, लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं किया।

-बीजेपी ने यूपी को क्या दिया है। हमारा बजट कम कर दिया। जनता माफ नहीं करेगी।

-अभी तो सर्जिकल स्ट्राइकल के बहाने आपके पास आएं। बाद में किसी और तरह की सर्जिकल स्ट्राइक कर दें क्या पता।

यह भी पढ़ें ... केजरीवाल बोले- अगर मोदी ने ली है बिड़ला-सहारा से रिश्वत, तो माफ हो जाएगा 8 लाख करोड़ का लोन

और क्या कहा सीएम अखिलेश यादव ने ?

-सीएम अखिलेश ने कहा कि रविदास मल्होत्रा ने सब से ज़्यादा काम किया उन्होंने लाभार्थियों को ढूंढा।

-नेताजी ने मदद के मकसद से इस योजना की शुरूआत की।

-नेता जी साड़ी बांटना चाहते थे लेकिन हम ने समाजवादी पेंशन देने का काम किया

-आने वाले में सभी गरीबो को पेशन मिलेगी।

-काम के आधार पर सपा सरकार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।

-शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए मेट्रो को जल्द शुरू करने का फैसला किया।

-जिस रास्ते पर यूपी को सपा लेकर जा रही है, वही खुशहाली का रास्ता है।

-100 दिन बाद आपको फिर फैसला लेना है कि यूपी को किधर लेकर जाना है।

-अगर सपा सरकार यूपी में रही तो इसी तरह का विकास यहां होता रहेगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News