अखिलेश बोले- BJP के नेता पलायन कर UP आए हैं, चुनाव बाद जनता उनका पलायन करवा देगी
फतेहपुर/रायबरेली: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने फतेहपुर जिले में बुधवार (15 फरवरी) को दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। जिले की बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र स्थित बैलाही बाजार मैदान में उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश ने कहा, विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने का वादा करके केंद्र सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश की जनता को धोखा दिया।'
रायबरेली में बीजेपी पर बोला हमला
वहीं सीएम अखिलेश यादव ने दूसरी सभा रायबरेली में की। रायबरेली के सरेनी विधानसभा के सपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। जिले की सरेनी व ऊंचाहार सीट पर अपना दावा जताते हुए अखिलेश ने कांग्रेस प्रत्याशी के विषय में कोई बात नहीं की।
फ्रेंडली फाइट तय!
अपार भीड़ के बीच सीएम ने सपा सरकार के विकास कार्यों की बदौलत सत्ता में आने का जनता को भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री की इस सभा के बाद सरेनी और ऊंचाहार में फ्रेंडली फाइट होना तय माना जा रहा है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
समाजवादी एम्बुलेंस की सफलता से गदगद
समाजवादी एम्बुलेंस की सफलता से गदगद मुख्यमंत्री ने इसी तर्ज पर जानवरों के इलाज के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा इसमें कुशल चिकित्सक के साथ दवाइयों का भी इंतजाम किया जाएगा।
पीएम भी सपा को वोट देने पर मजबूर हो जाएंगे
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने जो सड़क बनाई है उसे अगर प्रधानमंत्री देख लें तो वे भी साइकिल वाला बटन दबाने को मजबूर हो जाएंगे।' सीएम ने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। कहा, कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन देश को सही दिशा में ले जाने का काम करेगा।
यह दो युवाओं का गठबंधन है
सीएम ने कहा, 'यह दो कुनबों का नहीं बल्कि दो युवाओं का गठबंधन है। हाथ लग जाने के बाद साइकिल की रफ्तार और तेज हो गई है। उनका कहना था कि बीजेपी के नेता पलायन करके उत्तर प्रदेश आए हैं। चुनाव के बाद प्रदेश की जनता उनका पलायन करवा देगी।'
जारी ...
रक्षाबंधन वाले के साथ हो सकता है गठबंधन
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने मायावती पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि 'पहले चरण के बाद बुआ का ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा है और जिन लोगों ने साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाया है। वे गठबंधन कब कर लें, इसके बारे में कोई नहीं जानता।
शिवपाल पर ली चुटकी
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि 'फतेहपुर के रहने वाले नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। अब यह मत पूछना कि किसको हटाकर बनाया है।' उन्होंने कहा, कि नरेश उत्तम के सम्मान में जिले की सभी छह सीटों पर सपा का परचम लहराना चाहिए। अगर ऐसा न हुआ तो नरेश उत्तम के साथ भी गड़बड़ हो सकता है।