पार्टी विधायकों के साथ सीएम अखिलेश की मीटिंग खत्म, महागठबंधन पर अभी भी सस्पेंस

Update:2017-01-19 12:01 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर मंथन अभी भी जारी है। इस गठबंधन में कई और दल मिलकर इसे महागठबंधन बनाएंगे या नहीं, इस पर तस्वीर अभी भी साफ नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी की चुनावी तैयारियों और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने गुरुवार को अपने आवास 5केडी पर पार्टी विधायकों से मुलाकात की। इसमें राजा भैया, नितिन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल और मुख्तार अंसारी बंधु, उत्तर प्रदेश के पूर्व गर्वनर अजीज कुरैशी समेत कई पार्टी नेता अखिलेश यादव से मिले।

सीएम आवास से बाहर आने के बाद मुख्तार अंसारी के चाचा सपतुल्लाह अंसारी ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव को मुझसे कोई गुरेज नहीं था। उनका विवाद अमर सिंह से था, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है और मुझे टिकट दिया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम आवास से निकलते विधायकों की फोटोज...

 

 

Similar News