सीएम अखिलेश ने कहा- सपा-कांग्रेस कुनबे का नहीं दो युवाओं का गठबंधन
यह कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है। इस गठबंधन में दो युवा साथ आए हैं, जो मिलकर प्रदेश में गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम करेंगे;
लखनऊः सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने होटल ताज में बुकलेट प्रगति के 10 कदम का अनावरण किया। इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि हम दोनों 10 बिंदुओं पर मिलकर काम करेंगे। मोदी के कुनबे वाले बयान पर बोले की यह कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है। इस गठबंधन में दो युवा साथ आए हैं, जो मिलकर प्रदेश में गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम करेंगे।
-युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन देंगे। किसानो को बिजली राहत देंगे।
-एक करोड़ गरीब परिवारों को 1000 पेंशन देंगे।
-9 से 11 तक छात्राओं को फ्री साइकिल दी जाएगी।
-सभी जिलों को फोर लेन सड़कों से जोड़ा जाएगा।
-पुलिस का आधुनिकरण करेंगे। सपा-कांग्रेस मिलकर काम करेंगे
-लोगों को भरोसा है जो वादा किया वो निभाएंगे।
-लोग मन की बात करते हैं लेकिन काम की बात नहीं करते।
-यूपी का सदन जैसा था वैसा ही रहेगा
-सबसे पहले ज़्यादा वोट साइकिल और कांग्रेस को वोट आज मिला है।
राहुल गांधी का बयान
हम चाहते हैं युवाओं और विकास की सरकार आए। बाकी पार्टियां काम की बात नहीं कर रही है। सरकार ने काम का जो वादा किया है, उससे आगे काम करेगी। हमारी सरकार भाई चारे और मोहब्बत की सरकार होगी। यूपी में हम दोनों मिलकर काम कर के दिखाएंगे। हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा पीएम मोदी ने किया था, जिसमें से 1 लाख को पिछले साल रोज़गार दिया। हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ी कठिनाई युवाओं को रोज़गार देने की है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सब से ज़्यादा लोग मारे गए।
गठबंधन से लोगो की सरकी जमीन- अखिलेश
वहीं अखिलेश ने कहा कि हम दो युवाओं के गठबंधन से लोगों की जमीन सरक गई है। यह चुनाव है, यहां लोग इमोशनल कम हो और गुस्सा भी कम आए। आजकल इंटरनेट का ज़माना है एक बटन से जन्मपत्री निकलती है। हम समाजवादियों के काम का कोई मुकाबला नहीं है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अगर पीएम मोदी चल लेंगे तो वो भी सपा-कांग्रेस को वोट देंगे। ये लोकतंत्र है। गले लगाना लोकतंत्र की खूबी है। कल्बे जवाद और बुखारी के सवाल पर बोले व्यक्तिगत किसी से है तो वोट के लिए नहीं होनी चाहिए। दिल्ली वाले कुछ भी कहे, वह लोग सपा के साथ है।
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भी तस्वीरें