समाजवादी दंगल में उठापटक जारी, अखिलेश ने पेश की 235 कैंडिडेट्स की लिस्ट
यूपी की समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी दंगल में गुरूवार (29 दिसंबर) को सीएम अखिलेश यादव ने बगावती तेवर दिखाए।;
लखनऊ: यूपी की समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी दंगल में सीएम अखिलेश यादव ने बगावती तेवर दिखाए। सीएम अखिलेश यादव ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 235 सीटों पर कैंडिडेट्स की अपनी लिस्ट गुरुवार (29 दिसंबर) को जारी की। इसे समाजवादी पार्टी में दो-फाड़ के तौर पर देखा जा रहा है।
दो दिन पहले अखिलेश ने मुलायम सिंह को अपनी तरफ से कैंडिडेट्स की लिस्ट भेजी थी, लेकिन मुलायम ने जो अंतिम लिस्ट जारी की उनमें से अखिलेश के कई करीबियों का पत्ता साफ़ कर दिया गया था, जबकि कई ऐसे नाम शामिल कर लिए गए जिनका अखिलेश यादव ने विरोध किया था।
अखिलेश की इस लिस्ट में बुधवार को पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह की ओर से जारी लिस्ट से 32 नाम अलग हैं। बाकी की सीटों पर उन्हीं प्रत्याशियों को कैंडिडेट्स बनाया गया है, जो मुलायम की लिस्ट में थे। अखिलेश के पसंद के कैंडिडेट्स में 171 मौजूदा एमएलए हैं और 64 नए कैंडिडेट्स हैं।
यह भी पढ़ें ... समाजवादी दंगल: अखिलेश के जवाब में शिवपाल ने जारी की 68 कैंडिडेट्स की लिस्ट
अखिलेश ने अपनी लिस्ट में करीबी मंत्रियों अरविंद सिंह गोप और पवन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। लखनऊ नॉर्थ से मंत्री अभिषेक मिश्रा को और मेरठ की सरधना सीट से अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है। माफिया अतीक अहमद का कानपुर से और महाराजगंज की नौतनवां सीट से अमनमणि का टिकट काट दिया गया है।
लिस्ट जारी करने से पहले अखिलेश ने मुलायम के साथ करीब दो घंटे मीटिंग की। जिसमें शिवपाल यादव भी शामिल हुए।बावजूद इसके अखिलेश ने रात को 235 विधायकों की लिस्ट जारी कर दी।
आगे की स्लाइड्स में देखिए सीएम अखिलेश द्वारा जारी 235 कैंडिडेट्स के नाम