देवरिया में अखिलेश ने जनता से कहा- बीजेपी से रहें सावधान, देश को दिखाए सिर्फ झूठे सपने

Update:2017-02-27 12:10 IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर बीजेपी को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से किसी को लाभ नहीं पहुंचा। बीजेपी ने सिर्फ देश को झूठे सपने दिखाए, इसलिए इस पार्टी से सावधान रहना। नोटबंदी के फैसले ने देश को लाइन में खड़ा कर दिया।

बीजेपी ने धोखा देकर सबसे पैसा जमा करवा लिया। नोटबंदी पर बीजेपी जहां कहेगी, बहस करने के लिए तैयार हूं। पीएम मोदी रेडियो पर मन की बात करते हैं। लोग मुझे यह बताएं कि क्या किसी को बीजेपी के मन की बात समझ आई। मैं पूछता हूं कि अरे मन की बात छोड़कर काम की बात मोदी जी आप कब करेंगे। बता दें कि देवरिया में छठे चरण में 4 मार्च को मतदान है।

यह भी पढ़ें...अब डिंपल ने संभाला अखिलेश का मोर्चा, कहा-काशी में बिजली सप्लाई पर पीएम खाएं सौगंध

'तार छूकर पता कर लें, बिजली है या नहीं'

सीएम अखिलेश ने कहा कि चुनाव के वक्त ही बीजेपी को श्मशान और कब्रिस्तान की याद क्यों आई। बिजली को भी धर्मों में बांट दिया। मैं अपने पड़ोसी बाबा (महंत आदित्यनाथ) से कहना चाहता हूं कि गोरखपुर में जो बिजली के तार गुजर रहे हैं, उन्हें छूकर देखें पता चल जाएगा कि उनमें बिजली आ रही है या नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें...प्रेस कांफ्रेंस में बोले CM अखिलेश- मोदी जी UP की जनता को अब ‘काम की बात’ का इंतजार

मायावती पर भी साधा निशाना

अखिलेश ने बीएसपी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्थर वाली सरकार की मुखिया भाषण के दौरान कागजों के बंडल लेकर आती हैं। अब वो भी मूर्तियां छोड़कर यूपी का विकास करने की बात कर रही हैं। बुआजी से भी सावधान रहना, पता नहीं कब बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना लें, क्योंकि तीन बार वो ऐसा कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News