प्रत्याशी ने खुद को मारा जूता, कहा- झोली फैलाकर मैं जनता से भीख मांगता हूं

Update:2017-01-28 13:22 IST

बुलंदशहर: यूपी में विधानसभा चुनावों का आगाज हो चुका हैं, और सभी प्रत्याशी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी ने एक सभा में जाति-बिरादरी के नाम पर वोट मांगे और अपने सिर पर जूता मारकर अपनी गलतियों की माफी भी मांगी। प्रत्याशी के खुद को जूता मारने का वीडियो भी वायरल हो गया है।

क्यो मारा खुद को जूता ?

बुलंदशहर में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी शुजात आलम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों व आदर्श आचार संहिता की भी जमकर धज्जियां उडाई है। प्रत्याशी ने जाति धर्म के नाम पर वोट मांगा और अपने ही सिर पर जूते मारकर अपनी पुरानी गलतियों की माफी भी मांगी। बता दें कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी शुजात आलम ने भूड़ चौराहे स्थित अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवासर पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए खुद को जूते मारे थे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

झोली फैलाकर मैं तुमसे भीख मांगता हूं

शुजात आलम माइक लेकर जोर-जोर से सभा को संबोधित करने लगे। और समर्थकों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, तुम चारों तरफ रहने वाले, आगे आ जाओ। अपने कुर्ते को झोली की तरह फैलाकर कहा, मैं तुमसे भीख मांगता हूं। मायूसी मत दिलाओ, मेरे भाइयों.. इतना कहते हुए शुजात आलम ने अपने पैर से जूता निकाल लिया और अपने सिर पर मारना शुरू कर दिया। नजदीक खड़े समर्थकों ने उन्हें जूता मारने से रोका, लेकिन तब तक उन्हें दो जूते पड़ चुके थे।

धड़ल्ले से वायरल हुआ वीडियो

सपा प्रत्याशी के खुद को जूता मारने का वीडियो शुक्रवार शाम को वायरल हो गया। वीडियों में वह लोगों से वोटों की भीख मांगते नजर आ रहे है है। वीडियो सोशल साइट फेसबुक और व्हाटसएप् पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इसके साथ ही पूरा वाक्या चर्चा का विषय बना हुआ है।

सारे नियन और कानून रखे ताख पर

सपा प्रत्याशी शुजात आलम ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के उन आदेशों को भी भूल गए जिनमें जाति-बिरादरी व धर्म के नाम पर वोट मांगनें पर रोक लगा दी गयी थी। उनके पास केवल कार्यालय के उद्घाटन की परमीशन थी, लेकिन उन्होंने तो रोड शो निकालकर एनएच-91 भी जाम कर डाला। इस मौके पर लोगों ने दावत का भी जमकर मजा लिया।

जिलाधिकारी अज्जनेय कुमार सिंह के मुताबिक

प्रत्याशी के पास केवल कार्यालय उद्घाटन की परमीशन थी, साभ और रोड-शो की परमीशन नहीं थी। कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी कराई गई है। वीडियो की जांच के बाद प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News