थाने पहुंची गठबंधन की लड़ाई, कांग्रेस प्रत्याशी ने की सपा उम्मीदवार के खिलाफ FIR

कांग्रेस प्रत्याशी पाल ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पाल ने कहा कि इससे चुनाव प्रभावित हुआ है और वह चुनाव आयोग से चुनाव निरस्त करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

Update:2017-02-19 15:08 IST

कानपुर: सपा-कांग्रेस गठबंधन का झगड़ा अब सड़क पर आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल के लेटर हेड का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी ने यह अपील जारी कर दी है कि सपा को वोट दें। कांग्रेस के प्रत्याशी राजाराम पाल ने इसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

गठबंधन ने कानपुर की महाराजपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल को दी थी। लेकिन यहां से सपा प्रत्याशी अरुणा तोमर भी साइकिल के सिम्बल पर चुनाव लड़ रही हैं।

दर्ज कराई एफआईआर

-पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल ने चकेरी थाने में सपा की अरुणा तोमर और भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना के खिलाफ तहरीर दी है।

-राजाराम पाल ने सपा की अरुणा तोमर के समर्थकों पर अचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है।

-पाल ने यह भी कहा कि उनके ड्राइवर मोहित को तोमर समर्थकों ने तमंचा दिखा कर धमकी दी कि पूर्व सांसद अगर घर से निकले तो उन्हें गोली से उड़ा दिया जाएगा।

-पाल ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

-कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इससे चुनाव प्रभावित हुआ है और वह चुनाव आयोग से चुनाव निरस्त करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

दो प्रत्याशी मैदान में

-हालांकि, अरुणा तोमर के समर्थन में सपा सांसद डिम्पल यादव भी क्षेत्र में जनसभा कर चुकी हैं।

-सपा सांसद ने मंच से एलान किया था कि कांग्रेस-सपा गठबंधन की तरफ से अरुणा तोमर ही प्रत्याशी हैं।

-इसी बीच महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से राजाराम पाल को प्रत्याशी बना दिया गया।

-लेकिन घोषणा के बाद भी अरुणा तोमर ने हाई कमान के आदेशों को न मानते हुए अपना प्रचार जारी रखा।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News