VIDEO में देखें जब शीला की सभा में हुआ कांग्रेसी कोहराम, मंच पर बैठने के लिए फाड़े कुर्ते
यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित '27 साल यूपी बेहाल' बस यात्रा के साथ शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की जनसभा में उस समय घमासान देखने को मिला जब युवा कार्यकर्ता मंच पर ही आपस में ही भिड़ गए और एक-दूसरे को गालियां देते हुए कुर्ते फाड़ दिए।
मुजफ्फरनगर: यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित '27 साल यूपी बेहाल' बस यात्रा के साथ शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की जनसभा में उस समय घमासान देखने को मिला जब युवा कार्यकर्ता मंच पर ही आपस में ही भिड़ गए और एक-दूसरे को गालियां देते हुए कुर्ते फाड़ दिए।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल शीला दीक्षित, श्री प्रकाश जायसवाल समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। शुक्रवार को बस यात्रा मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल में पहुंची। जहां नगरपालिका मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत में ही मंच पर समर्थक और नेताओ की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। शीला दीक्षित जैसे ही जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंची वैसे ही मंच पर ' पहले मैं पहले मैं ' बैठने की होड़ लग गई।
यह भी पढ़ें ...खाट सभा में राहुल का PM पर वार, कहा- हमारे बचाए पैसों से चल रही मोदी सरकार
कईयों के फटे कुर्ते
इसी होड़ में कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। बस फिर क्या था जिस मंच से भाषण दिए जाने थे वह मंच जंग के मैदान में तब्दील हो गया। शीला दीक्षित के सामने ही मंच पर करीब आधे घंटे तक कांग्रेसी नेता एक-दूसरे पर गलियां देते हुए लात-घूंसे चलाने लगे। नेताओं ने मंच से आपस में मार-पीट कर रहे कार्यकर्ताओं को किसी तरह नीचे उतारा। इस दंगल में कई नेताओं के कुर्ते भी फट गए। काफी देर तक यह सिलसिला जारी रहा जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ नेताओं को मंच से हटाया और फिर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
यह भी पढ़ें ...सपा की कलह पर राहुल की चुटकी, कहा- चार साल बाद ठीक कर रहे साइकिल
शीला दीक्षित दिखीं असहज
शीला दीक्षित के माथे की सलवटें बता रही थीं कि मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में जहां खुद शीला दीक्षित '27 साल यूपी बेहाल' पर जनता को कुछ समझाने आई थीं उससे पहले ही उनके नेताओं ने इस पूरी सभा और कार्यक्रम का सत्यानाश कर दिया।
यह भी पढ़ें ... नरेंद्र मोदी कभी बनना चाहते थे साधु, फर्श से अर्स तक का हर सफर रहा लाजवाब
कांग्रेस की सरकार लाने के लिए अभी से लड़ाई शुरू
इधर मंच पर कार्यकर्ताओ में घमाशान चल रहा था तो वहीं मंच से बोलते हुए कांग्रेसी नेता इमरान मसूद कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार लाने के लिए अभी से लड़ाई शुरू कर दी, अभी तो सरकार आई भी नहीं है। इस तरह से लड़ रहे हो इतनी तो भीड़ भी यहां नहीं जुटी है।