कांग्रेस के पोस्टर में राहुल-अखिलेश को बताया जांबाज, मोदी-शाह को गुजराती लफ्फाज

Update: 2017-02-12 10:08 GMT

इलाहाबाद : एक बार फिर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कांग्रेसियों ने इलाहाबाद में विवादित पोस्टर लगाए है। इस बार पोस्टर लगाने वाले कांग्रेसियों ने राहुल और अखिलेश को जांबाज के तौर पर दर्शाया है। पोस्टर में लिखा है 'यूपी के दो जांबाज या गुजरात के दो लफ्फाज फैसला आपका?।' ये पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ता इरशाद उल्लाह ने शहर भर में लगवाए हैं।

ये पोस्टर कांग्रेसियों ने कई जगह लगाकर इस गठबंधन के यूपी में सरकार बनाए जाने की बात कही है। बता दें कि इलाहाबाद में चुनाव चौथे चरण में 23 फरवरी को होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर से पोस्टर जारी होना आम जनता में कौतूहल का विषय है।

शाह-मोदी को बताया 'लफ्फाज'

-विवादित पोस्टर कांग्रेसी कार्यकर्ता इरशाद उल्लाह ने इलाहाबाद सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर लगाया।

-पोस्टर में यूपी के सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी को जांबाज तो अमित शाह और नरेंद्र मोदी को लफ्फाज बताया गया है।

-कांग्रेसियों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों से अपील की है कि 2017 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा सतर्क रहें।

-इसमें अब तक की मोदी सरकार की खिंचाई की गई है।

-यूपी के विकास की बात अखिलेश के रूप में बताई है।

Tags:    

Similar News