पीएम मोदी पर सिब्बल का तीखा हमला, कहा-कब्रिस्तान में जा सकता है इसकी बात करने वाला दल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। सिब्बल ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि वह जुमलेबाजी और विष की राजनीति करना छोड़ दें।

Update: 2017-02-25 10:48 GMT

गोरखपुर: कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा है कि कब्रिस्तान की बात करने वाला राजनीतिक दल कब्रिस्तान में जा सकता है। बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए सिब्बल ने कहा कि देश की कैबिनेट अंगूठा छाप है और नोटबंदी की बात न मानने पर पीएम मोदी ने आरबीआई गवर्नर को हटा दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से सवा सौ लोगों की मौत हो गई। सिब्बल गोरखपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

सिब्बल के आरोप

-पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।

-सिब्बल ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि वह जुमलेबाजी और विष की राजनीति करना छोड़ दें।

-उन्होंने कहा कि मोदी जी स्वच्छ भारत की बात करते हैं, हम स्वच्छ मानसिकता की बात करते हैं।

-कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी के चलते व्यापार खत्म हो गये, कारखाने बंद हो गये, बुनकर भटक रहे हैं और रोजगार नहीं हैं।

कानून व्यवस्था

-कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए सिब्बल ने पीएम मोदी पर तीखा वार किया और कहा कि दिल्ली में हर रोज चार बलात्कार हो रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि अगर आप अपना घर सुरक्षित नहीं रख सकते, तो यूपी की सुरक्षा कैसे करेंगे।

-कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था के मामले में गुजरात की हालत बद से बदतर है।

Tags:    

Similar News