दो चरणों के चुनाव के बाद कांग्रेस उत्साहित, कहा- 300 प्लस सीटें लाएगा गठबंधन
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि पहले चरण में प्रतिद्व्ंद्विता ज्यादा होने के बावजूद कांग्रेस ने अपेक्षा से ज्यादा वोट हासिल किया है। आजाद ने कहा कि दूसरे चरण में आरएलडी और बीएसपी के न होने से मुकाबला आसान था।;
लखनऊ: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने दावा किया है कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन 300 से ऊपर सीटें लेकर आ रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए आजाद ने यह भी कहा कि राजनीति के गिरते स्तर के साथ नेता अपना सम्मान खो रहे हैं।
300+ का दावा
-प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि पहले चरण में प्रतिद्व्ंद्विता ज्यादा होने के बावजूद कांग्रेस ने अपेक्षा से ज्यादा वोट हासिल किया है।
-आजाद ने कहा कि दूसरे चरण में आरएलडी और बीएसपी के न होने से मुकाबला आसान था।
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दो चरणों के चुनाव से साफ है कि गठबंधन स्वीप करके आ रहा है।
-प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सीएम अखिलेश ने कहा था कि गठबंधन के बाद 300 सीटें आएंगी, लेकिन मैं कहता हूं कि अब हम 300 से ऊपर जाएंगे।
बागी भी गठबंधन के
-कांग्रेस और सपा के बागियों के मैदान में जमे होने पर आजाद ने कहा कि कोई जीते, सीट तो गठबंधन के हिस्से में ही आएगी।
-जहां 403 सीटें हों, वहां 10-12 बागी अहमियत नहीं रखते।
-आजाद ने एक ही सीट पर सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खड़े होने के सवाल पर यह जवाब दिया
-एक सवाल के जवाब में आजाद ने कहा कि चुनाव बाद कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
-आजाद ने बताया कि जनसभाओं का जिम्मा राहुल और दूसरे नेताओं पर है, जबकि प्रबंधन प्रियंका गांधी देख रही हैं।
-इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...