ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, थामा BJP का दामन

चुनावी सरगर्मी के बीच वेस्टर्न यूपी में दल-बदल का दौर शुरू हो चुका है। गौतमबुद्ध नगर के जेवर के कद्दावर नेता ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के नाम शनिवार (7 जनवरी) को इस्तीफा भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे है कि धीरेंद्र प्रताप अब बीजेपी का दामन थाम सकते है।

Update:2017-01-08 16:38 IST

नोएडा: चुनावी सरगर्मी के बीच वेस्टर्न यूपी में दल-बदल का दौर शुरू हो चुका है। गौतमबुद्ध नगर के जेवर से ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। अब ठाकुर धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी का दामन थामा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें बीजेपी की शपथ दिलाई। कयास लगाए जा रहे हैं कि जेवर क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में धीरेंद्र प्रताप का नाम ही कमांड ऑफिस पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप

-ठाकुर धीरेंद्र प्रताप ने इस्तीफा पत्र में प्रदेश नेतृत्व को लेकर गंभीर आरोप लगाया है।

-धीरेंद्र प्रताप ने भट्टा पारसौल आंदोलन के अलावा कई अहम आंदोलन में मुख्य भूमिका अदा की थी।

सोमवार तक हो सकती है नाम की घोषणा

-चुनावी समीकरण को देखते हुए अभी तक बसपा के टिकट ही गौतमबुद्ध नगर में फाइनल हो सके हैं।

-जबकि कांग्रेस, बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द ही हो सकती है।

-उधर, सपा के तीनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद भी अटकले कायम है।

-इस बीच कांग्रेस से धीरेंद्र प्रताप के इस्तीफे ने कांग्रेस की कमर तोड़ दी है।

Tags:    

Similar News