डिंपल यादव बोलीं- UP की सड़कें सबसे अच्छी, PM मोदी चलें तो वो भी वोट हमें ही देंगे

twitter-grey
Update:2017-02-09 13:19 IST
डिंपल यादव बोलीं- UP की सड़कें सबसे अच्छी, PM मोदी चलें तो वो भी वोट हमें ही देंगे
  • whatsapp icon

डिंपल यादव बोलीं- UP की सड़क सबसे अच्छी, PM चलें तो वो भी वोट हमें ही

कानपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने गुरुवार (9 फरवरी) को महाराजपुर विधानसभा से प्रत्याशी अरुणा तोमर के लिए जनसभा कीं। इस दौरान कन्नौज से सांसद डिंपल के साथ साथ अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद थीं। यह रैली नौबस्ता के रेस कोर्स मैदान में हुई।

सभा को संबोधित करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं की उम्र सीमा को समाप्त किया गया। अगर फिर हमारी सरकार बनी तो गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। साथ ही प्राथमिक स्कूल में 1 किलो दूध और 1 किलो घी देंगे। उन्होंने जनता से पूछा, 'अच्छे दिन वाली सरकार ने क्या दिया।'

यूपी जैसी सड़क देश में कहीं नहीं

डिंपल ने आगे कहा, 'बीजेपी कहती है हमने काम नहीं किया। हमने उत्तर प्रदेश में ऐसी सड़क बनायीं है जो पूरे भारत में नहीं है। इस सड़क पर जो भी चल लेगा, वह सपा को ही वोट देगा। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सड़क पर चलें तो वो अपना वोट हमें ही देंगे।'

मैं आपकी भाभी हूं, बताओ किसको जिताओगे

डिंपल यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूद जनता से बोलीं, 'मैं आपकी भाभी हूं। बताओ, आपलोग किसको जिताओगे।' उनके इतना कहते ही सभा में जमकर तालियां और सीटी बजीं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा डिंपल यादव ने ...

इस बार स्मार्टफोन देंगे

उन्होंने आगे कहा, 'विपक्षियों ने लैपटॉप वितरण को झुनझुना कहा था। इस बार हम सभी को स्मार्टफोन देंगे, ताकि वह वह देख सकें सरकार क्या कर रही है। युवा इससे अपने लिए रोजगार तलाश सकते हैं।'

अपने अखिलेश भैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं

डिंपल ने जनता से कहा, अब आप लोगों को तय करना है कि आप को जोड़ने वालों का साथ देना है या तोड़ने वालों के साथ। हमारी जोड़ने वाली सरकार है। इसलिए आपलोग अपने अखिलेश भैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। मैं बुजुर्गों, युवाओं से आशीर्वाद लेने आई हूं, हमें जिताने का वचन दें।'

'नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक..'

इसके बाद राज्यसभा सांसद जया बच्चन बोलीं, 'नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक, केवल साइकिल केवल अखिलेश' इस स्लोगन के साथ पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा, आपकी मेहनत से सरकार बनेगी। यदि आप चाहते हैं कि आपको अपना परिवार छोड़कर शहर नहीं जाना पड़े और आपकी उन्नति भी हो तो अखिलेश यादव को जिताएं।'

आगे की स्लाइड्स में देखें डिंपल की सभा की अन्य तस्वीरें ...

Tags:    

Similar News