500 से ज्यादा कैमरों की नजर में रहेंगे वोटर्स, नहीं गलेगी पार्टी एजेंटों की दाल
विधानसभा चुनावों में वोटर्स और पोलिंग बूथों पर पार्टी एजेंटों की मनमानी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इसके चलते राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 500 से ज्यादा कैंमरों का इस्तेमाल करने का खाका तैयार किया गया है।
लखनऊ: विधानसभा चुनावों में वोटर्स और पोलिंग बूथों पर पार्टी एजेंटों की मनमानी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इसके चलते राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 500 से ज्यादा कैमरों का इस्तेमाल करने का खाका तैयार किया गया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा इलेक्शन में तीसरे चरण में राजधानी में 19 फरवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है।
हर विधानसभा में होंगे 7 मूविंग कैमरे, जरूरत के हिसाब से बढ़ेगी संख्या
-एडीएम वित्त एवं राजस्व निधि श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में कुल 9 विधानसभाएं हैं।
-इनमें मलिहाबाद, बक्शी का तालाब (बीकेटी), सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तरी, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, कैंट और मोहनलालगंज शामिल हैं।
-इन सभी जगह 19 फरवरी को वोटिंग होगी।
-इसके लिए वीडियोग्राफर्स की एक बड़ी संख्या को हर विधानसभा में लगाया जाएगा।
-जिला मनोरंजन कर अधिकारी को इस काम के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
-जिला मनोरंजन कर अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि हर विधानसभाओं में लगभग 7 कैमरे काम पर लगाए जाएंगे।
-जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें ... इसबार टेंशन फ्री होकर मम्मी करेंगी मतदान, जब मॉडल बूथ के क्रेच में खेलेंगे उनके बच्चे
हर विधानसभा में 07 टीमें करेंगी पेट्रोलिंग
-जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने बताया कि हर चुनाव में वीडियोग्राफी का काम मनोरंजन विभाग करता है।
-इसके तहत एक विधानसभा में 07 टीमें पेट्रोलिंग करेंगी।
-जिनमें तीन फ्लाइंग स्क्वाड, तीन स्टैटिक सर्विलांस टीम और एक वीडियो सर्विलांस टीम होगी।
-इन सातों टीमों के साथ एक-एक वीडियोग्राफर तैनात किया जाएगा।
-जिले में 63 टीमों के साथ इतनी ही संख्या में वीडियोग्राफर्स लगाए जाएंगे।
-इसके अलावा नॉमिनेशन के समय हर रिटर्निंग ऑफिसर के साथ एक वीडियोग्राफर और गेट पर भी वीडियो टीम को तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
हर वीडियोग्राफर को प्रतिदिन मिलेंगे 650 रुपए
-मनोरंजन अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि एक वीडियोग्राफर के लिए 500 रुपए प्रति कैमरा की दर निर्धारित है।
-इसके अलावा 100 रुपए अलग से मानेदय भी निश्चित है।
-इस हिसाब से एक वीडियोग्राफर का बजट 650 रुपए प्रतिदिन निर्धारित है।
-नॉमिनेशन से लेकर वोटिंग तक की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी
-जिसे चुनाव आयोग को सीडी के रूप में इसे सौंपा जाएगा।