आगामी रुझान से BJP वर्कर का बढ़ा उत्साह, कैंप के बाहर लगे झंडे जिला प्रशासन ने उतरवाए

आगामी रुझान से बीजेपी वर्कर अति उत्साहित होकर मतगाड़ना केंद्र के बाहर बने बीजेपी कैम्प में उत्साह देखने को मिला। वहीं रोड के किनारे बीजेपी के झंडे बैनर लगे हुए थे। लेकिन जब इस पर जिला प्रशासन की नजर पड़ी तो उसने फौरन झंडा पोस्टर उतरवाना शुरू कर दिया।;

Update:2017-03-11 12:20 IST

कानपुर : आगामी रुझान से बीजेपी वर्कर अति उत्साहित होकर मतगढ़ना केंद्र के बाहर बने भारतीय जनता पार्टी (BJP) कैंप में उत्साह देखने को मिला। वहीं रोड के किनारे बीजेपी के झंडे बैनर लगे हुए थे। लेकिन जब इस पर जिला प्रशासन की नजर पड़ी तो उसने फौरन झंडा पोस्टर उतरवाना शुरू कर दिया।

बीजेपी कैंप में रुझान देख टीवी देखकर सभी कार्यकर्ता उत्साह में है। वह सभी सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने तैयार खड़े है।

बीजेपी के पोस्टर उतरने लगे तो वहीं वर्करों ने विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने समझा बुझा कर शांत कराया। वहीं सभी अपने घरों पर टीवी में किसकी सरकार बन रही है इसका रिजल्ट जानने में लगे हैं। इसकी वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ हैं। वहीं मतगढ़ना केंद्र पर छतों से भी निगरानी रखी जा रही हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें अन्य फोटोज...

Tags:    

Similar News