चुनाव काम में लगे ड्राइवरों ने कलेक्ट्रेट घेरा, भोजन-पानी और सुविधाएं न मिलने का आरोप

विधानसभा निर्वाचन में बाहर जिलों से आये करीब 290 सरकारी ड्राइवर दोपहर से जिला कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए थे। लेकिन यहां पर उनके खाने पीने व ठहरने का कोई इंतजाम नहीं हुआ।;

Update:2017-02-21 22:28 IST

रायबरेली: जिला कलेक्ट्रेट में दोपहर से भूखे प्यासे बैठे सरकारी गाड़ियों के ड्राइवरों का सब्र आखिर रात करीब 9 बजे टूट गया। सभी ड्राइवरों ने कलेक्ट्रेट गेट पर हंगामा कर दिया और रोड जाम कर दी। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए चुनाव ड्यूटी से इनकार कर दिया।

ड्राइवरों का हंगामा

-विधानसभा निर्वाचन में बाहर जिलों से आये करीब 290 सरकारी ड्राइवर दोपहर से जिला कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए थे।

-लेकिन यहां पर उनके खाने पीने व ठहरने का कोई इंतजाम नहीं हुआ।

-इन्तजार करते हुए रात 9 बजे आखिर कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट पर एकत्र होकर जाम लगा दिया।

-कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें खाने का मानदेय तुरंत मिलता है और ठहरने का इंतजाम भी किया जाता है लेकिन यहां पानी तक का इंतजाम नहीं है।

आगे स्लाइड्स में देखिये निर्वाचन में लगे ड्राइवरों का हंगामा...

Tags:    

Similar News