मतदान की तैयारियां पूरी, 24 लाख 46 हजार मतदाता करेंगे 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी बी चन्द्रकला ने बताया कि निर्वाचन में 249 बूथों की वेबकास्टिंग करायी जाएगी। 203 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं।जिले में निर्वाचन हेतु पैरामिलिट्री फोर्स की 67 कम्पनियों की तैनाती की गयी है।
मेरठ: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मेरठ की सभी सात सीटों पर चुनाव हो रहा है। राजनीतिक दलों के आधिकारिक और निर्दलीय मिला कर कुल 72 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। डीएम चंद्रकला ने बताया कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि वोटरों को रोकने, डराने-धमकाने या लालच देने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
मतदान की तैयारी
-डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी बी चन्द्रकला ने जानकारी दी कि विक्टोरिया पार्क से मतदान दलों की रवानगी हो गई है।
-उन्होंने बताया कि निर्वाचन में 249 बूथों की वेबकास्टिंग करायी जाएगी। 203 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं।
-1181 मतदान केन्द्र व 2451 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गये है।
-मेरठ शहर विधान सभा क्षेत्र के सभी 319 बूथों पर वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाएगा।
-जनपद में कुल मतदाता 24,46,747 है। उन्होंने बताया कि 26 ऐसे बूथ है, जिस पर 1500 से ज्यादा मतदाता है।
-ऐसे सभी बूथों पर एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की तैनाती की गई है।
-उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन हेतु पैरामिलिट्री फोर्स की 67 कम्पनियों की तैनाती की गयी है।
हेलीकॉप्टर की व्यवस्था
-अपर जिलाधिकारी नगर/उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि मतदान में लगे पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किसी दुर्घटना की स्थिति में उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्घ करायी जाएगी।
-इसके लिये परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर तीन क्रू मेम्बर के साथ एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जा रहा है।
-जिसके माध्यम से प्रभावित पैरामिलिट्री फोर्स के जवान को आवश्यकतानुसार दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा के लिये भेजा जाएगा।
पहचान पत्र
-डीएम बी चन्द्रकला ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान के लिये निर्वाचन आयोग ने 12 विकल्प दिये है।
-इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, सेवा पहचान पत्र जिसमें राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, बैंक, डाकघर शामिल हैं।
-फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रामाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों के जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और आधार कार्ड भी मतदान के लिये दिखाये जा सकते हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...