वोटरों को घूस देने और बूथ कैप्चरिंग के आरोप में 3 प्रत्याशियों के खिलाफ FIR दर्ज
लखनऊ: तीन प्रत्याशियों के विरुद्ध मतदाताओं को घूस देकर प्रभावित करने, चुनाव खर्चा छिपाने और बूथ कैप्चरिंग की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें मुरादाबाद से अतीक अहमद सैफी, (बसपा), आगरा उत्तर से अतुल गर्ग (सपा) और राकेश वाल्मीकि (पीस पार्टी) आगरा कैंट के उम्मीदवार शामिल हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पाण्डेय ने बताया कि बीते 22 फरवरी को एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में इन प्रत्याशियों को घूस देने, चुनाव खर्च छिपाने और बूथ कैप्चरिंग की धमकी देने (विशेष कर पीस पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार) संबंधी बात करते दिखाया गया है।
आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए तीनों उम्मीदवारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 171 बी, 171 ई, आरपी एक्ट 1951 की धारा 77 और 135 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। पाण्डेय ने बताया कि आयोग के निर्देश पर मुरादाबाद और आगरा के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन प्रत्याशियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं।