पूर्व मंत्री शादाब फातिमा की बगावत, सपा प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव
शादाब की गिनती पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के करीबी नेताओं में की जाती है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें वर्ष 2007 में गाजीपुर सदर और 2012 में जहूराबाद सीट से टिकट दिया था। उन्होंने दोनों बार जीत हासिल की थी और अखिलेश सरकार में मंत्री थीं।
लखनऊ: यूपी सरकार में मंत्री रहीं शादाब फातिमा ने टिकट कट जाने के बाद बागी रूख अख्तियार कर लिया है। स्थानीय नेताओं के मुताबिक वह जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। इसकी शुरूआत वह रोड शो करके करेंगी।
प्रचार अभियान शुरू
-पूर्व मंत्री के समर्थकों के मुताबिक शादाब फातिमा बहादुरगंज से ताजपुर तक रोड शो करेंगी।
-रोड शो के बाद ताजपुर में ही एक जनसभा होगी, जहां वह अपने समर्थकों को अपने निर्णय से अवगत कराएंगी।
-बताते चलें कि शादाब की गिनती पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के करीबी नेताओं में की जाती है।
-समाजवादी पार्टी ने उन्हें वर्ष 2007 में गाजीपुर सदर और 2012 में जहूराबाद सीट से टिकट दिया था।
-उन्होंने दोनों बार जीत हासिल की थी और अखिलेश सरकार में मंत्री थीं।
बसपा में नहीं बनी बात
-इसके पहले कहा जा रहा था कि फातिमा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
-इस सिलसिले में उनकी बसपा के कोआर्डिनेटर मुनकाद अली से मुलाकात भी हुई थी, पर टिकट को लेकर बात नहीं बन सकी।
-इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
-क्षेत्र में चर्चा है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने खुद उन्हें चुनाव लड़ने को कहा है।