BJP में शामिल हुए टूंडला से सपा के पूर्व विधायक, कहा- पार्टी ने धोखा दिया
टूंडला से सपा के पूर्व विधायक मोहन देव शंखवार ने शनिवार (28 जनवरी) को फिरोजाबाद में कहा कि सपा ने मुझे धोखा दिया है। इस मौके पर अब कांग्रेस का पंजा इतना कमजोर हो गया कि अब उसे साइकिल की सवारी को मजबूर होना पड़ा है
फिरोजाबाद: सपा छोड़कर आए बीजेपी में शामिल हुए टूंडला से सपा के पूर्व विधायक मोहन देव शंखवार ने शनिवार (28 जनवरी) को फिरोजाबाद में कहा कि सपा ने मुझे धोखा दिया है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि अब वह सपा की साइकिल पर सवार हो गई। उन्होंने कहा कि सैफई परिवार की ये सब नौटंकी थी।
और क्या कहा साध्वी निरंजन ज्योति ने ?
ये समाजवादी पार्टी नहीं सैफई पार्टी है
उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा पार्टी के धोखे में नहीं आना है।
यूपी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने जगह जगह लिखा कि 27 साल यूपी बेहाल
अब कांग्रेस का पंजा इतना कमजोर हो गया कि अब उसे साइकिल की सवारी को मजबूर होना पड़ा है
साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि फटी जेब किसकी होती है जिसके पास पैसे नही होते हैं
राहुल गांधी फटी जेब दिखा रहे है वो गरीबो का मजाक उड़ा रहे हैं
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि ढाई साल बड़े होते हैं या 65 साल
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 65 साल राज किया
अब जब एक गरीब का बेटा पीएम बन गया तो इन राजकुमारों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है
आजम-माया पर भी साधा निशाना
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यूपी की पुलिस जनता के लिए नहीं, बल्कि आजम खान की भैंस तलाशने के लिए है
मायावती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 5 करोड़ की माला पहनने वालो को नोटबंदी से परेशानी हो रही है