विधानसभा चुनाव: CCTV की निगरानी में रहेंगे BOOTH, आकाश से नजर रखेंगे DRONE
डीआईजी जेके शाही के अनुसार नामांकन स्थलों और अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। बूथों पर हाईटेक सुरक्षा होगी जिसकी मॉनिटरिंग स्थानीय कंट्रोल रुम के साथ-साथ मोबाइल की मदद से कहीं से भी की जा सकेगी।;
मुज़फ्फरनगर: चुनाव आयोग द्वारा मुजफ्फरनगर में विधानसभा की सभी 6 सीटों को अति संवेदनशील मानते हुए हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं। जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान स्थल सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से लैस होंगे। साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्सेज हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी।
तैयारियों का जायजा
-डीआईजी जेके शाही और एसएसपी बबलू कुमार ने संयुक्त रुप से सभी अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।
-डीआईजी क्षेत्र ने बुधवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन स्थल का मुआयना किया।
-मुआयने के बाद अधिकारियों ने पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
-डीआईजी जेके शाही के अनुसार नामांकन स्थलों के साथ-साथ अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों पर चुनाव आयोग के आदेशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
-बूथों पर हाईटेक सुरक्षा की मॉनिटरिंग स्थानीय कंट्रोल रुम के साथ-साथ मोबाइल की मदद से कहीं से भी की जा सकेगी।
-कहीं भी और कभी भी किसी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल सुरक्षा बलों को अलर्ट किया जा सकेगा।
-सुरक्षा इंतजामात का जायजा लेने के बाद डीआईजी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार कदम उठाने के आदेश दिए।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...