BSP विधायक के प्रतिनिधि के घर इनकम टैक्स ने मारा छापा, खंगाले रिकॉर्ड्स

यूपी के बागपत जिले के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) विधायक और प्रत्याशी लोकेश दीक्षित के प्रतिनिधि दीपक शर्मा के घर रविवार (5 फरवरी) इनकम टैक्स की टीम ने छापामारी की है।

Update:2017-02-05 13:29 IST

बागपत : यूपी के बागपत जिले के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) विधायक और प्रत्याशी लोकेश दीक्षित के प्रतिनिधि दीपक शर्मा के घर रविवार (5 फरवरी) इनकम टैक्स की टीम ने छापामारी की।

भारी संख्या मे फोर्स तैनात

-मेरठ इनकम टैक्स की 60 सदस्य टीम ने विधायक प्रतिनिधि के घर पहुंचकर रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।

-इनकम टैक्स विभाग की टीम बैंक खाते की डिटेल्स ,घर के लॉकर खंगाल रही है।

-आयकर विभाग की टीम के साथ भारी संख्या मे फोर्स हैं जो विधायक प्रतिनिधि के घर के बाहर तैनात है।

-आरोपी दीपक शर्मा जो बड़ौत के विधायक और वर्तमान बसपा प्रत्याशी लोकेश दीक्षित का प्रतिनिधि हैं।

-चुनाव से पहले विधायक प्रतिनिधि के घर इनकम टैक्स के छापे ने वोट खरीद फरोख्त की प्रबल संभावनाएं बढ़ा दी हैं ।

Tags:    

Similar News