सुरेश राणा के कैराना, देवबंद में कर्फ्यू वाले बयान को मौर्य का समर्थन, कहा- उन्हें सच बोलने कि सजा मिली

Update:2017-02-07 13:40 IST

मुज़फ्फरनगर: यूपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शामली के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुरेश राणा के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव जितने और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद देवबंद, कैराना और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा। बता दें कि राणा के इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार (7 फरवरी) को मुज़फ्फरनगर में हैं। वो यहां बीजेपी के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार में आए हैं। प्रचार से पहले उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस किया। बता दें कि मुज़फ्फरनगर की सभी सीटों पर पहले फेज में 11 फरवरी को मतदान होने हैं।

ये भी पढ़ें ...मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी सुरेश राणा बोले- सरकार बनवाओ आजम को भेजूंगा जेल

सच बोलने की मिली सजा

केशव मौर्य ने सुरेश राणा के उस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि 'उन्होंने सच बोला है। सच बोलने की सजा के रूप में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।'

क्या कहा था राणा ने?

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राणा का ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। गौरतलब है कि राणा की इस सभा में केंद्र सरकार में जल संसाधन मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें ...सुरेश राणा ने कहा- आजम का दिमागी संतुलन खराब, यहां आएं सस्ते में इलाज करवा दूंगा

यदि हम हारे तो जश्न मनाया जाएगा

राणा ने मंच से ये भी कहा था कि 'यदि हम हारे तो जश्न मनाया जाएगा। कहा जाएगा कि सुरेश राणा का इलाज कर दिया। अगर हमने मैदान मार लिए तो देवबंद, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा मित्रों। इसलिए कह रहा हूं कि 11 मार्च को शामली से थानाभवन तक भारत माता की जय का जुलूस होगा। सभी भाई हर हर महादेव का नारा लगाते हुए थानाभवन आएंगे।'

आजम पर भी साधा था निशाना

इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा की मुज़फ्फरनगर दंगे की सही जांच होगी, तो आजम खान जेल जाएंगे।

Similar News