यूपी विधानसभा चुनाव: घंटों से कतार में लगे लोग, नहीं कर पा रहे वोटिंग, कई जगहों की ईवीएम मशीन हुई खराब

Update:2017-02-11 09:59 IST

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले चरण का मतदान शनिवार (11 फरवरी) सुबह 7 बजे से शुरू हो चूका है। पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 839 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण वोटर्स को खाफी परेशानी भी आ रही है।

इन जगहों की ईवीएम मशीन हुई खराब

1. बागपत की बडौत विधानसभा सीट के बूथ नंबर 119 और बूथ नंबर 120 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण वोटर्स को वोट डालने में परेशानियां आ रही है। हालांकि इसे ठीक कराने के लिए एक टीम को पोलिंग बूथ पर बुलाया गया है।

2. फ़िरोज़ाबाद विधान सभा की पुलिस बूथ संख्या 169 की मशीन में भी खराबी आई है। जिससे वहा पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी।

3. मथुरा के पीएमबी पॉलिटेक्निक के बूथ नंबर 66 पर भी मशीन की खराबी के चलते वोटिंग शुरू नहीं हुई है, जिससे बाहर लाइनों में खड़े लोगों को काफी परेशानी आ रही है।

Similar News