माया के निशाने पर मीडिया, कहा- पैसे से मैनेज होते हैं ओपिनियन पोल, BSP समर्थक बहकावे में न आएं

Update:2017-02-12 14:24 IST

सीतापुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार (12 फरवरी) को खबरिया चैनल के ओपिनियन पोल को दलितों का मनोबल तोड़ने वाला बताया। कहा कि 'इससे पार्टी के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।'

मायावती ने कहा कि 'ओपिनियन पोल पैसे लेकर मैनेज किए जाते हैं ताकि बसपा के ठोस समर्थक बहकावे में आ जाएं, इसलिए यूपी के दलित और मुस्लिम सावधान रहें और इस पर विश्वास नहीं करेंं। सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है।'

2007 में भी ऐसा ही दिखाया था

माया ने कहा कि हाल में आए 'ओपिनियन पोल में बसपा को तीसरे नंबर पर दिखाया गया है जबकि बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन को पहले और दूसरे नंबर पर। साल 2007 में भी ऐसे ही ओपिनियन पोल आए थे जिसमें बसपा को तीसरे नंबर पर रखा गया था लेकिन राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।'

पक्ष में झमाझम वोट

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 'बसपा राज्य में पूरे बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। यह पहले चरण के मतदान से साफ हो गया है। पहले चरण में बसपा के पक्ष में झमाझम वोट बरसे हैं। पहले चरण के मतदान के रुझान से साबित होता है कि बसपा की सरकार बन रही है।'

Similar News