देवरिया: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमों मायावती ने चुनावी सभा में दावा किया कि यूपी में बसपा की लहर चल रही है। उन्होंने सभा के दौरान विरोधी पार्टियों से सतर्क होने को भी कहा। सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की जनता इनसे आहत हो चुकी है। जिससे उनमें काफी गुस्सा भी है। शनिवार 25 फरवरी को देवरिया में हुई जनसभा में मायावती ने कहा कि यूपी के लोग अपनी बेटी को सत्ता में लाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें...आजम खान ने किया पीएम पर वार, बोले- गुजरात के गधों से हो रहा देश का नुकसान
सपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित
-मायावती ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में महिलाएं खुद को असुरक्षित मानती हैं।
-सपा ने आधे अधूरों कामों का उद्घाटन किया है। उन्होंने बसपा की अधिकांश योजनओं को बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें...बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज
मुलायम पर साधा निशाना
-मायावती ने मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पुत्रमोह के चलते मुलायम ने शिवपाल का अपमान किया है।
-सपा का बेस वोट दो भागों में बंट जाएगा।
मुसलमानों को दी हिदायत
सभा में मुस्लिम समाज के लोगों को हिदायत देते हुए कहा वह सपा को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। क्योंकि वोट खराब होने से बीजेपी का फायदा होगा।
यह भी पढ़ें...अब डिंपल यादव ने बताया ‘कसाब’ का मतलब, बोलीं- मोदी जी के ना विचार अच्छे ना वाणी
बीजेपी पर माया का वार
लोकसभा के तरह बीजेपी की सरकार फिर से झूठे वादे कर रही है। लेकिन जनता बहकावे में नहीं आएगी। अमित शाह कहते है कि उनकी सरकार आते ही दूध दही के नदियां बह रही है। जिसपर उन्होंने पटवार करते हुए कहा की अमित शाह बताए की बीजेपी के शासित राज्यों में दूध दही की कितनी नदियां बह रही है। वह यूपी में कत्लखाने को खत्म करने की बात कह रहे है। वह हमें बताएं की उनके शासित राज्यों में कितने कत्लखाने बंद हुए है।