मायावती बोलीं- महाराष्ट्र, ओडिशा चुनाव परिणाम को BJP यूपी में भुनाने की कोशिश कर रही
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'महाराष्ट्र, ओडिशा चुनाव परिणाम को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में भुनाने में जुटी है।' लेकिन यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भरोसा भी जताया कि इन चुनाव परिणामों से प्रदेश की जनता गुमराह नहीं हो सकती है।
गौरतलब है कि गुरुवार (24 फरवरी) को महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव के परिणाम आए थे। जिसमें बीजेपी ने 82 सीटें जीतकर अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। वहीं ओडिशा के निकाय चुनावों में भी बीजेपी को अच्छी सीटें हासिल हुई है। इन दोनों जगहों के चुनाव परिणाम से बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व खासा उत्साहित है और वो इसे यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के प्रचार में भुनाने में जुटा है।
मायावती ने आगे कहा, कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी श्मशान, कब्रिस्तान और गधों की बातें कर रहे हैं। इस तरह की बातों से वे प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं कर सकते। उन्हें विकास के मुद्दे पर बात करनी ही होगी।