मायावती ने मोदी से पूछा- क्या बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में बना है अलग श्मशान ?

Update:2017-02-21 12:30 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार (21 फरवरी) को अपने आवास पर एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नंबर एक की जातिवादी पार्टी है। पीएम मोदी हर रैली में झूठ बोल रहे हैं। वो बहुत गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उनकी बातें गले से नहीं उतर रही हैं।

पीएम मोदी अब इस चुनाव को जाति और धर्म का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। अब उन्हें कब्रिस्तान और श्मशान घाट की याद आ रही है। कह रहे हैं कि हिंदुओं का शमशान घाट हर गांव में होना चाहिए। मैं पूछना चाहती हूं कि बीजेपी शासित राज्यों में क्या अलग शमशान घाट हैं।

यह भी पढ़ें...पीएम मोदी पर मायावती का पलटवार, बसपा प्रमुख ने दिया ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ का जवाब

पूरे भारत में हर गांव में शमशान घाट नहीं मिलेंगे। पहले बीजेपी शासित राज्यों में इसे अप्लाई करें, फिर यूपी में करने के बारे में सोचें। इसी से पता चल रहा है कि बीजेपी की हालत कितनी खराब है। बीजेपी तो अब झूठ की राजनीति पर उतर आई है। राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।

यूपी में नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार: मायावती

मायावती ने कहा कि बीजेपी की यूपी में सरकार नहीं बनने जा रही है। बीएसपी ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। बीजेपी की लड़ाई समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से है। बीजेपी तीसरे और चौथे स्थान के लिए फाइट कर रही है। किसी भी कीमत पर यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी।

यह भी पढ़ें...जालौन में पीएम मोदी ने मायावती पर साधा निशाना, SCAM के बाद बताया BSP का मतलब

क्या कहा था पीएम मोदी ने ?

पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी (रविवार) को फतेहपुर की जनसभा में लोगों को लुभाने के लिए हिंदू और इमोशनल कार्ड एक साथ खेल दिया था। चुनावी सभाओं में आमतौर हिंदू या मुसलमान बोलने के अब तक परहेज करने वाले मोदी ने कहा कि यदि रमजान में 24 घंटे बिजली मिलती है तो दीवाली में भी ये होना चाहिए। भेदभाव नहीं होना चाहिए। यदि गांव में कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए। धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

Similar News