स्मृति ईरानी बोलीं- अखिलेश कहते हैं डरो नहीं और खुद बिजली के तारों से डर जाते हैं
स्मृति ने यूपी में कानून व्यवस्था और महिलाओं की स्थिति पर भी अखिलेश सरकार को जमकर कोसा। स्मृति ने कहा कि अखिलेश खुद कहते हैं कि डरो नहीं और बिजली के तारों से डर जाते हैं।
लखनऊ: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार (4 फरवरी) को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की। स्मृति ईरानी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सत्ता में खुद को बरकरार रखने के लिए दोनों दल एकजुट हुए हैं। स्मृति ने यूपी में कानून व्यवस्था और महिलाओं की स्थिति पर भी अखिलेश सरकार को जमकर कोसा। स्मृति ने कहा कि अखिलेश खुद कहते हैं कि डरो नहीं और बिजली के तारों से डर जाते हैं।
यह भी पढ़ें ... रमेश-सुरेश की जोड़ी को मिले ‘5 स्टार’, मगर कुछ यूं राहुल-अखिलेश कॉम्बिनेशन हुआ ‘तार-तार’
महिलाओं पर क्या बोलीं स्मृति ?
-स्मृति ने कहा कि यूपी में जब महिला थाने में जाती है तो उसका रेप होता है।
-छेड़छाड़ के डर से लडकियां स्कूल जाने से मना करती हैं।
-यूपी में बीजेपी हर थाने में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती करेगी।
-100 फास्ट ट्रैक कोर्ट भी स्थापित किए जाएंगे।
-महिला संबंधी मामलों के लिए विशेष जांच विभाग बनाया जाएगा।
-सपा सरकार की विफलता का एक उदाहरण यह भी है कि केंद्र ने स्वच्छ्ता अभियान के लिए 900 करोड़ रुपए दिए, पर सिर्फ 40 करोड़ ही इस्तेमाल किया गया।
-अखिलेश यादव को समझना होगा कि यह महिला सम्मान का भी विषय है।
-यूपी सरकार की विफलता का प्रमाण उनकी कैग रिपोर्ट में है।
माया सरकार में हुआ सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार
-बसपा सरकार पर भी स्मृति ईरानी ने हमला किया।
-उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती दलितों की बात करती हैं।
-दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार उन्हीं की सरकार में हुआ है।
यह भी पढ़ें ... UP में BJP का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर
यूपी में आज हर दूसरा बच्चा कुपोषित
स्मृति ने कहा कि यूपी में आज हर दूसरा बच्चा कुपोषित है।
यूपी को केंद्र ने 7 हजार करोड़ रुपए दिए, लेकिन यहां महज 5 प्रतिशत ही खर्च किए गए।
यह भी पढ़ें ... अमित शाह ने ‘शहजादों’ पर फिर बोला हमला, कहा- एक से मां परेशान है तो दूसरे से बाप
अखिलेश ने मेरी चिठ्ठी का जवाब नहीं दिया
-स्मृति ने कहा कि आशा बहुओं ने भी गुहार लगाई है कि उन्हें मानदेय नहीं मिला है।
-मैंने अखिलेश यादव को इस संबंध में पत्र लिखा, लेकिन आज तक जवाब नहीं मिला है।
-बीजेपी सरकार आने के 120 दिन के अंदर आशा बहुओं का मानदेय तय करेंगे।
यह भी पढ़ें ... यूपी चुनाव में इन महिला प्रत्याशियों पर हैं सबकी नजरें, जानिए किसका दबदबा, किसे मिली है विरासत
स्नातक तक बेटियों को निःशुल्क शिक्षा
-स्मृति ने कहा कि सत्ता में आने के बाद अहिल्याबाई कन्या योजना शुरू होगी
-जिसमें बेटियो को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी