VIDEO: प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे ऐसे उड़ाई जा रही हैं चुनाव आचार संहिता की धज्जियां

चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारीयों की नाक के नीचे आदर्श चुनाव अचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र में सरकारी भवनों पर लगे सरकार की उपलब्धियां बताने वाले होर्डिंग और राजनितिक दलो के झंडे, बैनर, पोस्टर साफ तौर पर आदर्श अचार संहिता का मखौल उड़ाते दिखाई दिए।

Update:2017-01-09 21:21 IST

लखनऊ: चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र में सरकारी भवनों पर लगे सरकार की उपलब्धियां बताने वाले होर्डिंग और राजनितिक दलो के झंडे, बैनर, पोस्टर साफ तौर पर आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ाते दिखाई दिए।

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में सोमवार (9 जनवरी) को तहसील और सरकारी हॉस्पिटल परिसर सहित नेशनल हाईवे एनएच-24 बी पर पार्टियों के बैनर,पोस्टर और झंडे लहराते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें ... आचार संहिता का उल्लंघन: मतदाताओं को लुभाने के लिए बसपा प्रत्याशी ने बांटे धार्मिक कैलेंडर

क्या कहते हैं उपजिलाधिकारी?

-इस मामले में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी क्षेत्र के लेखपालों को निर्देशित कर दिया गया है।

-जल्द से जल्द बैनर, पोस्टर और झंडे हटवाने का काम किया जा रहा है।

-अगर बिना अनुमति के बैनर और पोस्टर लगे हुए पाए गए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो ...

Full View

Tags:    

Similar News