शिवपाल के लिए प्रचार के दौरान बोले मुलायम- अब क्या कहें सरकार भी अपनी ही है और लड़का भी
इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार (13 फरवरी) को जसवंतनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी और भाई शिवपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा, 'आज मैं जो कुछ हूं जसवंतनगर की बदौलत हूं। 10 साल पहले ही प्रधानमंत्री भी बन जाता, लेकिन कुछ लोगों ने बनने नहीं दिया।'
सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने सपा सरकार और सीएम अखिलेश पर भी तंज कसे। कहा, 'वर्तमान सरकार से हर काम के लिए जिद करनी पड़ी और विरोध झेलना पड़ा। व्यापारियों को सुविधाएं दिलाने के लिए अपने ही मंत्रियों का विरोध झेलना पड़ा। शिवपाल को हटा दिया तो मुख्यमंत्री से जिद करनी पड़ी। दबाव में काम करना पड़ता है। अब क्या कहें अपनी ही सरकार है और अपना ही लड़का है।'
बीजेपी पर हमलावर हुए मुलायम
मुलायम सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'देश के हालात खराब हैं, महंगाई कम न होने से जनता परेशान है। किसान-व्यापारी भाई-भाई हैं। एक पैदा करता है और एक माल बेचता है। हमने योजनाएं बनाईं, लेकिन दूसरी सरकारों ने सब बंद कर दिया।'
मुस्लिमों के लिए किया काम
मुलायम ने आगे कहा, 'आपको याद होगा 1980 में पुलिस भर्ती हुई थी, जिसमें केवल एक मुस्लिम का चयन हुआ था। लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री बना तो 9 और 15 प्रतिशत भर्ती अल्पसंख्यकों की हुई। प्रदेश की तरक्की के लिए वोट जरूर डालें।'
थोडा समय दें, दिल्ली-यूपी पर करेंगे कब्जा
जसवंतनगर की जनसभा में शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। कहा, पार्टी के भीतर घटिया लोगों से होशियार रहें। थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हम लोग नेताजी के साथ दिल्ली अौर यूपी पर कब्जा करेंगे।'
सीएम के व्यवहार पर जताया रोष
शिवपाल यादव ने संबोधन के अंत में सीएम अखिलेश द्वारा हटाए जाने पर भी रोष जताया। उन्होंने कहा, 'मेरे विभाग का काम सबसे अच्छा था। किसी को कोई शिकायत नहीं थी। विपक्ष ने भी शिकायत नहीं की थी। फिर भी मुझे बेवजह हटा दिया गया।'