प्रदेश में 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे नारायण साईं, कई सीटों पर उतरेगी ओजस्वी पार्टी
गुरुवार को नारायण साईं ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाते हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात कही। साई ने कहा कि उनकी ओजस्वी पार्टी प्रदेश चुनाव में हिस्सा लेगी, जिसकी तैयारी के लिए वह जेल से बाहर आना चाहते हैं।
वाराणासी: आसाराम बापू के पुत्र नारायण साई वाराणसी और गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी "ओजस्वी पार्टी" उत्तर प्रदेश में डेढ़ सौ सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है। साई ने गुरुवार को इसके लिए सूरत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत अर्जी लगाई है। अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होगी।
चुनाव लड़ेंगे नारायण साईं
-नारायण साईं यौन उत्पीड़न के एक मामले में सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल में बंद हैं।
-गुरुवार को नारायण साईं ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाते हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात कही।
-साई ने कहा कि उनकी ओजस्वी पार्टी प्रदेश चुनाव में हिस्सा लेगी, जिसकी तैयारी के लिए वह जेल से बाहर आना चाहते हैं।
-नारायण साईं ने कहा कि वह खुद गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट और वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
-साई की ओजस्वी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में डेढ़ सौ सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।
-साईं पर 2002 और 2005 के बीच सूरत की एक महिला के साथ आश्रम में बलात्कार करने और अन्य किस्म के गंभीर आरोप हैं।
-साईं को दिसंबर 2013 में दिल्ली-हरियाणा सीमा से गिरफ्तार किया गया था।
-साईं ने 2013 में ही अपनी ओजस्वी पार्टी का गठन किया था।
-नारायण साईं की अर्जी पर सुनवाई के लिए शनिवार 21 जनवरी की तारीख तय की गई है।
-पार्टी का कहना है कि अगर नारायण साईं को जमानत नहीं मिली, तो वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे।
(फोटो साभार: इंडियाटुडे)