मोदी की चाय पर नसीमुद्दीन की मिर्ची, बोले- अरे भई ! ये तो पब्लिक को परेशानी बेचते हैं
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिददीकी ने शुक्रवार (10 फरवरी) को रामपुर की विधानसभा बिलासपुर के कैमरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सपा पर जमकर प्रहार किया।
रामपुर: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिददीकी ने शुक्रवार (10 फरवरी) को रामपुर की विधानसभा बिलासपुर के कैमरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सपा पर जमकर प्रहार किया।
यह भी पढ़ें ... मन की बातः PM मोदी ने कहा- सूरत में चाय की चर्चा पर शादी हुई, मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं
पीएम मोदी परेशानी बेचते हैं
-नसीमुद्दीन सिददीकी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'अरे भई आपसे कौन पूछ रहा है कि आप क्या बेचते थे'
-अपने हर भाषण में पीएम मोदी चाय बेचने का जिक्र कर लोगों को बरगलाते हैं।
-नसीमुद्दीन ने कहा कि पीएम मोदी चाय नहीं बल्कि पब्लिक के लिए परेशानी बेचते हैं।
-पीएम मोदी ने पिछले ढाई साल में 80 करोड़ रुपए के कपड़े सिलवा डाले।
-पीएम मोदी बताएं कि एक चाय बेचने वाले ने 80 करोड़ के कपडे कैसे और कहां से बनवा लिए।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
अगली स्लाइड में पढ़ें जब नसीमुद्दीन ने गिनाए अखिलेश सरकार के काम ...
नसीमुद्दीन ने गिनाए अखिलेश सरकार के काम
-नसीमुद्दीन सिददीकी ने कहा कि यूपी के सीएम कहते हैं कि उन्होंने बहुत काम करवाएं हैं।
-नसीमुद्दीन ने कहा कि मैं आपको बताता हूं कि अखिलेश सरकार ने 5 साल में क्या काम करवाए हैं ।
-अखिलेश सरकार ने 5 साल के अंदर यूपी में छोटे-बड़े 500 दंगे कराए हैं।
-मुज़फ्फरनगर के दंगे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया।
-बिजनौर में तंजील अहमद की हत्या कर दी गई।
-दादरी में अखलाक अहमद को मौत के घाट उतार दिया गया।
-अखिलेश यादव ने बस यही काम करवाएं हैं।
-अगर अखिलेश यादव ने सच में कोई अच्छा काम किया होता, तो उन्हें कांग्रेस का सहारा लेने की जरुरत नहीं होती।