नसीमुद्दीन बोले- चाय वाले के बेटे के पास इतना पैसा कहां से आया कि महंगा सूट सिलवा ले
कुशीनगर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार (28 फरवरी) को कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, 'चाय वाले के बेटे के पास इतना पैसा कहां से आया कि इतना महंगा सूट सिलवा लिया।'
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने साथ ही ये भी सवाल किया कि पीएम मोदी बताएं कि यह काला धन है या सफेद। जवाब दें। उन्होंने आगे कहा, 'जनता के बीच दंगे होते नहीं, कराए जाते हैं।'
तीन तलाक पर मोदी के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तीन तलाक मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा। कहा, तीन तलाक के मुद्दे पर मोदी के हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है। बसपा महासचिव ने बीजेपी को दंगे करवाने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में बहन जी की चार बार सरकार बनी है लेकिन कोई दंगा नहीं हुआ।'
बस जुमला है काम बोलता है
सपा को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि 'आज-कल एक जुमला हवा में है, कि काम बोलता है। यदि काम बोलता तो देश में चार सौ दंगे करने वाली कांग्रेस से गठबंधन करने की क्या जरूरत थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मस्जिद का ताला खुलवाया, नरसिम्हा राव ने मुसलमानों की पहचान छीन ली। सपा और कांग्रेस की सरकार में करीब एक हजार दंगे हुए और बेकसूर मुसलमानों को आतंकवाद के नाम पर जेल भेजा गया।'