CM अखिलेश पर हमलावर हुए नसीमुद्दीन, कहा- सपा सरकार में हुए दंगे से इनका 'काम बोलता है'
रायबरेली: सलोन विधानसभा क्षेत्र के बसंतगंज में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बसपा प्रत्याशी ब्रजलाल पासी के समर्थन में जनता से वोट मांगे। साथ ही बीजेपी, कांग्रेस और सपा के साथ मीडिया को सिद्दीकी ने आड़े हाथों लिया।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 'इतिहास में मोदी जैसा प्रधानमंत्री अभी तक नहीं बना है। उन्हें सिर्फ ताली बजाना या फिर रोना आता है।' बता दें कि रायबरेली में चौथे फेज में 23 फरवरी को मतदान होने हैं।
ये भी पढ़ें ...मायावती ने कहा- एकजुट है बीएसपी का दलित वोट, सपा ने प्रचार में खर्च किए जनता के करोड़ों रुपए
पूछा- क्या यही 'काम बोलता है'
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, कि 'अखिलेश यादव कहते हैं कि काम बोलता है। ये बात सही भी है। 5 साल की उनकी सरकार में जितने दंगे हुए, ये ही इनके काम हैं।'
'अगर मैं भी हूं, तो मुझे भी जेल भेजें'
वहीं अमित शाह पर हमलावर होते हुए सिद्दीकी ने कहा, 'अमित शाह ने मेनिफेस्टो में कहा कि राम मंदिर बनवाएंगे, जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कोई भी धर्म के प्रति प्रचार न करें। लेकिन अमित शाह ने धर्म का प्रचार किया। ऐसे लोगों को निर्वाचन आयोग जेल भेजे। अगर मैं भी हूं तो मुझे भी जेल भेजना चाहिए।'
ये भी पढ़ें ...मायावती ने कहा- दागी है समाजवादी पार्टी का सीएम फेस, BSP को वोट दें मुसलमान
बीजेपी के हाथों बिक गई मीडिया
जबकि मिडिया पर हमला बोलते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, कि 'कुछ टीवी चैनल बीजेपी के हाथों बिक चुके हैं। ये गलत सर्वेक्षण दिखाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें ...मायावती का PM पर हमला, कहा- मोदी रैलियों में कर रहे गली-कूचे वाली भाषा का प्रयोग