तीसरे दिन लगा रहा नामांकन का तांता, बागियों समेत कई दिग्गजों ने भरे पर्चे

गोरखपुर शहर से सपा के बागी राहुल गुप्ता ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ने नामांकन के लिये कहा है, जबकि पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी सूचना दी जाएगी। यहां से कांग्रेस के राणा राहुल गठबंधन के प्रत्याशी हैं।

Update:2017-02-09 16:46 IST

गोरखपुर: नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को कई दिग्गजों ने अपने पर्चे दाखिल किये। इस दौरान नामांकन स्थल पर जमकर चुनाव आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ाई गईं। पिपराइच से सपा प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद सेहरा बांध कर दूल्हा बन कर नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने इसे जीत का सेहरा बताया।

लगा रह तांता

-गुरुवार को नामांकन करने वालों में चिल्लूपार क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी और सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद शामिल हैं।

-गोरखपुर शहर क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल और सपा के बागी प्रत्याशी राहुल गुप्ता ने नामांकन किया।

-बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी शारदा देवी और बीजेपी के विमलेश पासवान ने नामांकन किया।

-बीजेपी प्रत्याशियों में सहजनवा से शीतल पाण्डेय, चौरी चौरा से संगीता गुप्ता और खजनी से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी संत प्रसाद ने नामांकन किया।

-कैम्पियरगंज से सपा-कांग्रेस गठबंधन समर्थित चिंता यादव और सदर सीट से कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राणा राहुल सिंह ने भी पर्चे दाखिल किये।

-गोरखपुर ग्रामीण से सपा प्रत्याशी विजय बहादुर और पिपराइच से सपा प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद ने भी नामांकन किया।

-सेहरा पहन कर पहुंचे अमरेंद्र निषाद ने कहा कि यह दूल्हे का सेहरा नहीं जीत का सेहरा है जो जनता ने पहनाया है।

सपा में बगावत

-गुरुवार सुबह से ही गोरखपुर कचहरी परिसर में प्रत्याशी और उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे।

-इस दौरान आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ीं और पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

-सपा के बागी राहुल गुप्ता ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ने नामांकन के लिये कहा है, जबकि पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी सूचना दी जाएगी। यहां से कांग्रेस के राणा राहुल गठबंधन के प्रत्याशी हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये नामांकन करने वाले कुछ और प्रत्याशियों के फोटोज...

Tags:    

Similar News