BJP कार्यकर्ता नहीं मान रहे वरिष्ठ नेताओं की बात, फिर बोले- जो हिंदुत्व की बात नहीं करेगा, वह UP में नहीं रहेगा

Update:2017-03-19 18:25 IST

कानपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता एक तरफ जहां 'सब का साथ, सबका विकास' की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ता उनके इस बात को सिरे से ठुकराते दिख रहे। रविवार (19 मार्च) को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ता इस बात का दावा करते दिखे कि जो हिंदुत्व की बात नहीं करेगा, उसको राज्य और देश में रहने नहीं दिया जाएगा।

बता दें, कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कानपुर के दो बीजेपी विधायकों को कैबिनेट मंत्री के तौर पर जगह मिली है। इसी ख़ुशी में पार्टी कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नाच रहे थे और मोदी-योगी के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

होली के बाद एक और होली

कानपुर में जगह-जगह बीजेपी पार्टी वर्कर टोलियां बनाकर अपनी ख़ुशी का इजहार करते दिखे। इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं थीं। वह भी भगवा साड़ी पहन ढोल की थाप पर थिरकती दिखीं। होली के बाद रविवार को प्रदेश में एक बार फिर होली सा माहौल दिखा। कोई अबीर-गुलाल लगाकर तो कोई फूलों की होली खेलकर इस पल को सेलिब्रेट करता दिखा।

पार्टी नेताओं के उलट बात कर रहे कार्यकर्ता

लेकिन, महंत योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले और बाद में भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता सभी वर्ग और सभी धर्म को साथ लेकर चलने की बात भले ही कह रहे हों, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता इसके ठीक विपरीत बात करते दिख रहे हैं। ऐसे ही एक बीजेपी कार्यकर्ता ये आलोक पांडेय ये कहते दिखे, कि जो हिंदुत्व की बात नहीं करेगा, उसे प्रदेश और देश में नहीं रहने दिया जाएगा। रहने देगे l ​

Tags:    

Similar News