राहुल ने PM मोदी से कहा- आप पटेल को जितना चाहे RSS का बना दें, लेकिन महापुरुषों को ना बांटें
अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार (23 फरवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में थे। उनके निशाने पर एक बार फिर पीएम मोदी ही रहे।
राहुल गांधी बोले, 'पहले मोदी जी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी, अब उनका मूड बदल गया है। जो उनका पुराना तरीका तोड़ने का है वो एक बार फिर शुरू हो गया है।'
महापुरुषों को मत बांटिए
राहुल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा कहा, 'आप पटेल को जितना चाहे आरएसएस का बना दो, आपको उनका जितना प्रयोग करना है कीजिए, लेकिन महापुरुषों को मत बांटिए, वो सबके हैं। उन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।'
पीएम ने कई परियोजनाएं शुरू नहीं होने दीं
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फूड पार्क, रेलवे लाइन, रेल पहिया कारखाने जैसी तमाम परियोजनाएं शुरू नहीं होने दीं। उन्होंने कहा कि फूड पार्क बनता तो प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली सहित अन्य जिलों में 40 फैक्ट्रियां लगतीं और जनता-किसान खुशहाल होते।
मोदी जनता को गुमराह कर रहे
राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी ने झूठे वादों का पिक्चर बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, कि पीएम कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी विजय माल्या का 1,200 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया।'
राहुल ने की मोदी की एक्टिंग
राहुल गांधी ने कहा, किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर हमने मोदी जी से मुलाकात की। मैं एक तरफ बैठा था दूसरी तरफ मोदीजी थे। मैंने कहा, मोदीजी किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कुछ कीजिए। इसके बाद मोदी जी ने क्या किया (इस पूरे वाकये को राहुल ने पीएम की एक्टिंग कर दिखाया)। मोदी की नक़ल के बाद कुछ देर तक राहुल गांधी चुप रहे। फिर कहा- ये था मोदी जी का रिएक्शन। उनके इतना कहते ही रैली में मौजूद लोग हंसने लगे।