पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब पर यौन शोषण का आरोप, पीड़ित पिता बोला- बदनामी के डर से चुप था

Update:2017-02-24 19:30 IST

लखनऊ: पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब पर संतकबीरनगर के एक गांव के रहने वाले रामू और सुनीता ने अपनी बेटी के यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये दोनों राजधानी लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर में अपनी 22 वर्षीय बेटी का इलाज करवा रहे हैं।

इस पूरे मामले पर पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने कहा कि ये सारी साजिश समाजवादी पार्टी की ओर से की जा रही है। उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।

क्या है मामला?

रामू ने बताया कि साल 2012 में डॉ. अयूब की एक सभा में उनका परिवार गया था। उनकी बेटी भी साथ गई थी। जब पूरा परिवार डॉ. अयूब से मिलने गया तो उन्होंने उनकी बेटी के बारे में पूछा। उस वक्त उनकी बेटी हाईस्कूल में पढाई कर रही थी। अयूब ने उनसे कहा कि 'बेटी को मेडिकल की पढ़ाई करवाओ, तो भविष्य बन सकता है।'

डॉ. अयूब ने लगातार करते रहे यौन शोषण

पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हीं की बात मानकर मैने अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा के लिए डॉ. अयूब के पास भेज दिया। पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि इसके बाद अयूब ने उनकी बेटी का लगातार यौन शोषण किया। बेटी ने घरवालों को जब यह बात बताई तो उस वक्त समाज में बदनामी के डर से वो चुप रहे।

'मेरी बेटी को गलत दवाएं भी दी'

पीड़ित पिता का कहना है कि इस दौरान उनकी बेटी को कई हानिकारक दवाएं भी दी गईं। गलत दवाओं की वजह से उनकी बेटी की किडनी में स्टोन हो गया है। उसे पिछले 8 महीने से रक्तश्राव हो रहा है। हालत अधिक बिगड़ने पर उसे संतकबीरनगर से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News