पीएम मोदी ने कहा- दो चरणों के चुनाव के बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है बीजेपी का घोड़ा
हरदोई/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं। 19 फरवरी को तीसरे चरण की वोटिंग होेगी, जिसके लिए सभी पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं। इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरदोई और बाराबंकी में एक विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फसल का मूल्य केंद्र सरकार तय करती है। किसान का अनाज खरीदने का केंद्र पैसा देता है। किसान बिचौलियों के हाथों शोषित होने पर मजबूर हैं। पीएम ने कहा कि यूपी में चारों तरफ गुंडाराज है। यहां के हर कोने में नफरत का माहौल है। सरकार गरीबों के लिए होती है। यूपी में अमीरों की सरकार की जरूरत नहीं है।
हरदोई में पीएम मोदी ने ये कहा ?
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में दो चरणों में भारी मतदान हुआ है। सभी तरह के अनुमान लगाने वालों ने कह दिया है कि बीजेपी का घोड़ा बहुत तेज दौड़ रहा है। पहले दो चरण में जो यूपी ने हमें समर्थन दिया, मैं उसके लिए यूपी के भाइयों, बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
और क्या बोले पीएम मोदी ?
- भारत के वैज्ञानिकों की दुनिया भर में तारीफ हुई। देश आगे बढ़ रहा है लेकिन यूपी नहीं बढ़ा तो कैसे चलेगा।
- यूपी के नौजवान को रोजगार मिल जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी। यूपी के विकास के बारे में किसी ने नहीं सोचा।
- यूपी में सभी ने वोट बैंक की राजनीति की। यूपी का भाग्य सपा, बसपा, कांग्रेस से मुक्त किए बिना नहीं बदलेगा।
- मैंने गुजरात में जन्म लिया और यूपी ने मुझे गोद लिया है। मैं मां-बाप को छोड़ने वाला बेटा नहीं हूं।
- यूपी के थानों में शिकायत दर्ज करने से पहले इलाके के सपा नेता से पूछना पड़ता है।
- यूपी में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं होती हैं। सबसे ज्यादा रेप यूपी में ही क्यों होते हैं।
-यूपी में कट्टे का राज चलता है। दलितों पर अत्याचार की देश की 20 प्रतिशत से ज्यादा घटना यूपी में।
- हरदोई में गैर-कानूनी खनन का बोलबाला है। अवैध खनन पर खबर छापने वाले पत्रकारों को मौत की धमकी दी जाती है।
- बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
- पिछले दो साल में यूरिया की मांग के लिए एक भी मुख्यमंत्री की चिट्ठी मुझे नहीं आई।
-मैं यूपी सरकार से पूछना चाहता हूं कि आप परिवार वाले हो, परिवारवाद वाले हो।
-परिवार का हर व्यक्ति फले-फूले उसके लिए आप लगे रहते हो।
-क्या यूपी आपको अपना परिवार नहीं लगता है क्या, क्या यूपी की बहन-बेटी आपकी बहन-बेटी नहीं है क्या?
-ये लोग जो बयानबाजी करते हैं, वो आंखों से पानी निकाल दे ऐसी बयानबाजी करते हैं, मां-बहनों को अपमानित करते हैं।