PM के निशाने पर विपक्षी पार्टियां, कहा- इस परिवार का विवाद तो सुलझ ही नहीं रहा

Update:2017-01-02 15:49 IST

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 जनवरी) को परिवर्तन रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती का नाम लिए बिना उन्हें निशाने पर रखा।

'15 साल से बेटे को नेता बनाने पर तुली हैं'

मोदी ने कहा, 'एक पार्टी है जिसकी नेता अपने बेटे को 15 साल से नेता बनाने पर तुली हैं लेकिन अभी तक कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है। मामला वहीं पर है जहां 15 साल पहले था।'

ये भी पढ़ें ...पीएम मोदी बोले- यूपी में 14 साल के लिए बीजेपी को नहीं, विकास को मिला वनवास

ये पार्टी तो बस पैसा बचने में लगी है

मायावती को निशाने पर रखते हुए पीएम बोले, 'एक पार्टी भी ऐसी है जो अपने पैसे बचाने में लगी है। पार्टी बस एक ही एजेंडे पर काम कर रही है कि किसी तरह उसके पास जो धन है वो बच जाए। चाहे वो धन काला ही क्यों न हो। लेकिन अब बचना मुश्किल है।

इस परिवार का विवाद तो सुलझ ही नहीं रहा

पीएम मोदी ने नाम लिए बिना कहा, 'एक अन्य पार्टी है जो अपने परिवार में ही उलझी है। परिवार का मामला भी ऐसा उलझा है कि सुलझता दिखाई नहीं दे रहा।'

ये भी पढ़ें ...राजनाथ बोले- BJP सत्‍ता नहीं व्‍यवस्‍था परिवर्तन चाहती है, अब UP में नहीं लगेंगी लाइनें

बीजेपी ही ले सकती है विकास के रास्ते पर

पीएम ने सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या ऐसे लोग यूपी को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं। इसका जवाब भी उन्होंने खुद दिया, नहीं। यह कम एक ही पार्टी कर सकती है वो है बीजेपी। जो अपनी जिम्मेवारी समझती है। और यही यूपी को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है।'

ये भी पढ़ें ...पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- कार्यकर्ता सबके साथ मिल कर करें काम

Tags:    

Similar News