संगीत सोम के भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में, पोलिंग बूथ पर घूम रहे थे लेकर पिस्टल

Update:2017-02-11 10:30 IST

मेरठ: बीजेपी नेता और सरधना से विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गगन सोम पर वोटिंग के दौरान पोलिं बूथ पर पिस्टल ले जाने का आरोप है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तारी करती है संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उधर, सरधना से प्रत्याशी संगीत सोम ने वोट डालने के बाद कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

सौजन्य: ANI



तलाशी में निकली पिस्टल

पुलिस के मुताबिक, करीब 9:30 बजे सरधना सीट के एक पोलिंग बूथ पर गगन सोम को पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास के एक पिस्टल मिली। पुलिस ने बिना देर किए उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि आचार संहिता लागू होते ही जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंसी हथियार हैं उन्हें पुलिस के पास जमा कराना होता है। चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में हथियार रखने की इजाजत मिलती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, मेरठ में वोट डालने पहुंचे मतदाताओं की कुछ और फोटोज....

Similar News