आचार संहिता: दो गाड़ियों से साढ़े चार करोड़ रुपये बरामद, आयकर अधिकारी जांच में जुटे
विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही वाहन चेकिंग में कन्नौज पुलिस ने दो गाडिय़ों की चेकिंग में 4.50 करोड़ रुपये बरामद किये हैं। वाहन स्वामी रकम के संबंधित कागजात नहीं दिखा सके।;
कन्नौज: पुलिस ने जिले की सीमा पर लगे बैरियर पर जांच के दौरान दो वाहनों से साढ़े चार करोड़ रुपये बरामद किए हैं। मौके पर कोई कागज न दिखा पाने पर दोनों वाहनों को कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली में ही आयकर अधिकारियों ने रकम को लेकर जांच शुरू कर दी। इसी बीच कुछ बैंक अधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए।
बड़ी रकम बरामद
-विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही वाहन चेकिंग में कन्नौज पुलिस ने बड़ी रकम बरामद की है।
-दो गाडिय़ों की चेकिंग में पुलिस को 4.50 करोड़ रुपये मिले हैं।
-एसडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जीटी रोड पर सीमावर्ती गांव तिखवा के पास चेकिंग कर रही थी।
-वाहन स्वामी रकम के संबंधित कागजात नहीं दिखा सके।
-यहीं से एक अन्य इनोवा कार से भी पुलिस ने 50 लाख रुपये बरामद किये।
-इनोवा स्वामी भी रकम से संबंधित कागजात पेश नहीं कर सके।
-दोनों गाड़ियों व कार स्वामियों को कोतवाली लाकर आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
जांच जारी
-वाहन स्वामियों से आयकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन देर रात तक रकम के वैध कागजात नहीं मिल सके थे।
-बरामद रकम नई करेंसी में है और यह कानपुर से कन्नौज लाई जा रही थी।
-इसी बीच नगर समेत आसपास जिलों के कई बैंक अधिकारी भी जांच में शामिल होने कोतवाली पहुंच गए।
-अनुमान है कि रुपये बैंकों से संबंधित हैं लेकिन कागजात नहीं मिल सके हैं।
-एसडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि धनराशि के कागजात न मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...