चुनाव: बीजेपी के पोस्टर में मोदी बने राम, रावण के रूप में दिखाए गए अखिलेश
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा लगाये गए इस पोस्टर में अखिलेश यादव को रावण की भूमिका में दिखाया गया है। रावण के दस सरों में राहुल गांधी, मायावती, असद्दुद्दीन ओवैसी, नसीमुद्दीन सिददीकी, शिवपाल यादव, आज़म खान, राम गोपाल यादव, अरविन्द सिंह गोप और लालू यादव को दिखाया गया है।;
बाराबंकी: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे पार्टियों की पोस्टर वार तेज होती जा रही है। बाराबंकी के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाजपा विरोधियों को रावण की भूमिका में दिखाया गया है। भाजपा के पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम के रूप में रावण का संहार करते दिखाया गया है ।
पोस्टर वार
-बाराबंकी में लगे भाजपा के एक पोस्टर ने प्रदेश की राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया है।
-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा लगाये गए इस पोस्टर में अखिलेश यादव को रावण की भूमिका में दिखाया गया है।
-रावण के दस सरों में राहुल गांधी, मायावती, असदउद्दीन ओवैसी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, शिवपाल यादव, आज़म खान, राम गोपाल यादव, अरविन्द सिंह गोप और लालू यादव को दिखाया गया है।
-भाजपा युवा मोर्चा के अनुसार भाजपा विरोधी ये शक्तियां रावण की भूमिका में उसके दस सरों की तरह हैं।
-रावण की भूमिका में ये शक्तियां उत्तर प्रदेश को मिल कर लूट रही हैं।
-इन रावण रूपी शक्तियों से राम रूपी नरेंद्र मोदी ही मुक्ति दिला सकते हैं।
-पोस्टर में नरेंद्र मोदी न गुंडाराज और न भ्रष्टाचार का बाण चला कर रावण का संहार करते दिखाई दे रहे हैं।
-इससे पहले सपा और कांग्रेस की तरफ से बनारस में लगाए गए इसी तरह के पोस्टर चर्चा में रहे हैं।
-बनारस के पोस्टर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को कृष्ण के रूप में दिखाया गया था।
आगे स्लाइड में देखिए रावण के रूप में पोस्टर...