राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समधी ने डाला वोट, कहा- लोकत्रंत की मजबूती के लिए मतदान जरूरी
संभल: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार (15 फरवरी) को दूसरे चरण का मतदान हुआ। कई दिगज्जों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई। कई दिगज्ज और रसूखदार लोगों ने वोटिंग कर लोकतंत्र के इस कुंभ में डुबकी लगाई। इन्हीं में से एक थे देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समधी डॉ जगदीश लाल अरोड़ा।
संभल जिले के सरायतरीन को हड्डी, सींग से बने आभूषण के कारोबार के लिए जाना जाता है। लेकिन इस सरायतरीन को प्रणब मुखर्जी के बेटे का सुसराल होने से भी जाना जाता है।
गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे का सुसराल संभल के सरायतरीन में है। प्रणब मुखर्जी के समधी डॉ जगदीश लाल अरोरा ने बुधवार को सरायतरीन के बीड़ी इंटर कॉलेज बूथ पर वोट डाला। वह संभल में डॉक्टर हैं। वोटिंग के बाद डॉ जगदीश लाल ने कहा, 'देशवासियों को मतदान जरूर करना चाहिए।'