VIDEO: राजबब्बर ने किया 'उंगली' का गुणगान, कहा- सोच-समझ कर इस्तेमाल करना, मेले में पिटवा भी देती है

Update:2017-02-07 15:24 IST

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर महिलाओं सामने 'बेशर्म बोल' से बाज नहीं आए। महिलाओं के सामने ही सिने अभिनेता राजबब्बर ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लेने के चक्कर में अपनी जुबान पर से लगाम छोड़ बैठे।

Full View

ईवीएम मशीन पर उंगली के प्रयोग के मामले में उन्होंने 'उंगली' का जमकर गुणगान किया। इस दौरान उन्होंने जो कुछ कहा, उसे कतई भी सभ्यता के दायरे में नहीं रखा जा सकता।

क्या कहा राजबब्बर ने?

राजबब्बर ने कहा, कि 'उंगली का प्रयोग सोच-समझ कर करना, नहीं तो ये उंगली मेले-तमाशे में पिटवा देती है। जाहिर सी बात है कि मेले तमाशे में महिलाओं के साथ उंगली के गलत प्रयोग से पिटाई लगती है।' राजबब्बर के इन बेशर्म बोल को सुनकर मंच पर लोग और नीचे बैठी महिलाएं भी भौंचक्की रह गईं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

बाद में डैमेज कंट्रोल की कोशिश

हालांकि राजबब्बर के इन बोलों को लेकर जब उनसे बात करने की कोशिश की गई तो वे बचकर निकल गए। हालांकि उन्होंने बाद में अपनी बात संभालते हुए उंगली को लेकर कई अन्य उदाहरण भी दिए।

नजीर अहमद के लिए प्रचार में आए थे

बता दें कि आगरा में कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी नजीर अहमद के लिए चुनाव प्रचार में राजबब्बर यहां आए थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'मोदी तो नाम लेने के लायक ही नहीं है। इसलिए वे कभी भी उनका नाम तक नहीं लेते। राजबब्बर ने बीजेपी और बसपा पर भी हमला बोला।'

Tags:    

Similar News