लालू ने BJP को बताया 'भारत जलाओ पार्टी', रामकृपाल बोले- आपने बिहार को ही जला दिया
देवरिया: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रामकृपाल यादव ने मंगलवार (28 फरवरी) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पर पलटवार करते हुए कहा, 'लालू ने तो पूरे बिहार को ही जला दिया।'
बता दें कि इससे पहले देवरिया में ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी को 'भारत जलाओ पार्टी' बताया था। केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने इसी मुद्दे पर लालू को जवाब दिया।
लालू बैशाखी के सहारे उतरे थे मैदान में
रामकृपाल यादव ने आगे कहा, कि लालू यादव की पार्टी खुद बिहार में बैशाखी के सहारे सरकार चला रही है। उन्होंने कहा, लालू की पार्टी खुद बैशाखी के सहारे बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरी थी।
यूपी की जनता घायल है
यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए रामकृपाल यादव ने कहा, 'अखिलेश यादव को लर्निंग लाइसेंस मिला था। लेकिन उनकी सरकार का एक्सीडेंट हो गया। अब यूपी की जनता घायल है।'
प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार
रामकृपाल यादव ने भरोसा जताया कि 11 मार्च को परिणाम आने के बाद यूपी में बीजेपी की सरकार बनना तय है। उन्होंने पीएम मोदी की सरकार की ओर से जनता के लिए किए जा रहे प्रयासों और योजनाओं के बारे में जनता को बताया।